Yamuna Nagar News: यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गांव में आज सुबह 8:15 बजे हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक जिम से लौटकर कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस हमले की एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 4-5 हमलावरों ने जिम से लौट रहे युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। फुटेज में हमलावरों को बाइक और अन्य वाहनों पर सवार होते हुए देखा गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और उसकी जांच कर रही है।


पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए सभी जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। हालांकि, गोलीबारी के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।


यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट! घने कोहरे और बारिश का होगा सामना


क्षेत्र में दहशत का माहौल
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। स्थानीय लोग इस वारदात से सदमे में हैं और घटना के कारणों को लेकर चिंतित हैं। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।


यह भी पढ़ें: बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के कार्यक्रम में पहुंचे में राजेश धर्माणी, कही ये बात