विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस व SIU की टीम ने संयुक्त रूप से नशे की तस्करी में शामिल एक नाइजीरियन व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस ने तोचुकवु निवासी आइएमडी ओवीरिओय नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान विवेक शर्मा और अजय कुमार घुमारवीं निवासी के रूप में हुई है, जिनके पास से 20.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के जनकपुरी से किया गया गिरफ्तार
वहीं, दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया था और दोनों को गिरफ्तार करके अदालत से 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया था. पूछताछ के दौरान इन दोनों ने कबूल किया है कि यह चिट्टा दिल्ली में एक विदेशी मूल के व्यक्ति से खरीदा गया है. 20 जुलाई को जिला की SIU और पुलिस थाना सदर की संयुक्त टीम विदेशी मूल के व्यक्ति को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हुई. जहां दोनों युवकों की पहचान पर मुख्य आरोपी नाइजीरियन व्यक्ति तोचुकवु को नई दिल्ली के जनकपुरी से गिरफ्तार कर बिलासपुर पहुंच गई है. 


ये भी पढ़ें- भाभी जी घर पर हैं सीरियल के एक्टर मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान का 41 की उम्र में हुआ निधन


एनडीपीएस एक्ट के तहत 198 लोग गिरफ्तार 


जल्द ही इस विदेशी तस्कर को अदालत में पेश किया जाएगा ताकि इससे जुड़े दूसरे नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा सके. इससे पहले भी बिलासपुर पुलिस चिट्टे के धंधे में विदेशी मूल के अन्य तीन व्यक्तियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें पुलिस थाना तलाई में तंजानिया के डेसमंड, पुलिस थाना कोट कहलूर के तहत घाना देश के गॉड फ्रेंड और सदर पुलिस थाना में नाइजीरिया के जस्टीन ओकेके को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 198 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


नशा माफियाओं की कुल 96 लाख रुपये की संपत्ति जब्त
वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि नशे के गोरख धंधे में संलिप्त तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है. इस साल चार विदेशी मुख्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग नशा सप्लाई किया करते थे. उन्होंने बताया कि नशा माफियाओं की समाप्ति को भी जब्त किया जा रहा है. इस साल अलग-अलग कई मामलों में नशा माफियाओं की कुल 96 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें- Chamba Landslide: भारी बारिश के चलते चंबा में हुआ लैंडस्लाइड, ये रास्ते हुए बंद


युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए चलाया गया अभियान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस व SIU टीम की ओर से नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए गए इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा. आने वाले समय में भी नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि आज की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके.


WATCH LIVE TV