विनोद लांबा/गुरुग्राम : गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने एक और फर्जी सेंटर का पर्दाफाश किया है. इस फर्जी कॉल सेंटर में अमेरिकी लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जाता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो आरोपी रंजन और अक्षय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों से लैपटॉप और हार्डडिस्क बरामद कर ली है. जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर में पॉपअप के माध्यम से कंप्यूटर  सिक्योरिटी देने के नाम पर धोखधड़ी का खेल चल रहा था और ये लोग अमेरिकी मूल के लोगों के साथ ठगी करते थे.


पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर कॉल जेनरेट करवाकर अमेरिका के लोगों से कंप्यूटर सिक्योरिटी देने के बदले में धोखाधडी करते थे. पकड़े गए आरोपी  ई-चेक, क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड के  माध्यम से धनराशि हासिल करके इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे. आरोपियो द्वारा फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाए जाने पर साईबर थाने में मामला दर्ज किया गया है.