इन फिल्मों में करिश्मा ने दिखाया था जबरदस्त अवतार, 48 की उम्र में भी दिखती हैं जवां
बॉलीवुड में आज भले ही कई नए चेहरे अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे हैं जो आज भी अपने काम और नाम से जाने जाते हैं. हम बात कर रहे हैं करिश्मा कपूर की. दरअसल आज 25 जून को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का जन्मदिन है. करिश्मा कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं.
karishma kapoor Birthday: बॉलीवुड में आज भले ही कई नए चेहरे अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे हैं जो आज भी अपने काम और नाम से जाने जाते हैं. हम बात कर रहे हैं करिश्मा कपूर की. दरअसल आज 25 जून को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का जन्मदिन है. करिश्मा कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. करिश्मा का जन्म आज ही के दिन साल 1974 में हुआ था.
ये भी देखें- Tourist place: मनाली का मौसम हुआ सुहाना, इन वादियों में घूमने का आप भी लें मजा
इस फिल्म से हुई करियर की शुरुआत
करिश्मा ने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. उन्होंने बहुत जल्द अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था. बता दें, करिश्मा ने बहुत जल्द अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्में की. करिश्मा कपूर को फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' और 'राजा बाबू' से काफी लोकप्रिता मिली थी. इतना ही नहीं करिश्मा को उनके काम के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया. करिश्मा को 4 से भी ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan yojna: इन किसानों को भेजा जा रहा नोटिस, पुरानी किस्त देनी होगी वापस
यह हैं करिश्मा की हिट फिल्में
करिश्मा कपूर ने राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, राजा बाबू, हम साथ-साथ हैं, कूली नंबर वन, अनाड़ी, अंदाज अपना-अपना, जीत, दुल्हन हम ले जाएंगे, हीरो नंबर वन, बीवी नंबर वन, जिगर, मेरे जीवन साथी, जुड़वां, आशिकी, हां मैने भी प्यार किया, फिजा, साजन चले ससुराल और हसीना मान जाएगी जैसी कई सफल फिल्में की हैं. करिश्मा ने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया था.
WATCH LIVE TV