विपन कुमार/धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और यू.एस. में इंडियाना यूनिवर्सिटी, पेनसिलवेनिया मिलकर अब शिक्षा और शोध के क्षेत्र को और अधिक विस्तार देने जा रहे हैं. इसी को लेकर 25 और 26 जून को यू.एस. में इंडियाना यूनिवर्सिटी, पेनसिलवेनिया से पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला पहुंच रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से फिलेडैल्फिया राज्य की एम्बेसडर सुश्री कनिका चौधरी शामिल हैं जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच शैक्षणिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए आ रही हैं, वहीं अन्य चार सदस्य इंडियाना यूनिवर्सिटी, पेनसिलवेनिया के होंगे.
   
गौरतलब है कि बीते साल बेंगलुरु में 13 जनवरी 2023 को दोनों संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. यह समझौता ज्ञापन अन्य बिंदुओं के अलावा मुख्यतः तीन विषयों पर केंद्रित है, जिसमें दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त शोध प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेंगे, जिसके लिए अध्यापकों और शोधार्थियों के एक्सचेंज पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. शोध के लिए दोनों विश्वविद्यालय शोध के ऐसे विषयों एवं क्षेत्रों का चयन करेंगे जो कि मुख्यतः विज्ञान, पर्यटन, जननीति, अध्यापक शिक्षा, प्रबंधन, जर्नलिज्म एवं मीडिया से संबंधित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- शिलाई अस्पताल में डिलीवरी को लेकर एक माह तक अस्पताल में किया जा सकता है दाखिल


वहीं दोनों विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा प्राप्त किए जाने वाले कोर्स क्रेडिट की शेयरिंग पर भी साथ मिलकर काम करेंगे. इसके लिए दोनों विश्वविद्यालय स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर ऐसे कोर्सेज की पहचान करते हुए उन कोर्सेज को विकसित करेंगे. इससे दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को अधिक लाभ होगा और उन्हें अधिक विशेषज्ञता वाले अध्यापकों से सीखने के अवसर मिलेंगे. 


साथ ही उच्च गुणवत्ता और सार्थकता वाले पाठ्यक्रम को सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा. इसके अलावा दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त/दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के ऊपर भी साथ मिलकर कार्य करेंगे, जिसे यूजीसी द्वारा भी अब महत्त्व दिया जा रहा है. ऐसे संयुक्त डिग्री कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे, जिनसे छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर मिलेगा.


ये भी पढ़ें- प्रशासन द्वारा खुलवाए खाते में जमा करवाया जा रहा बाथू की लडी मंदिर में आ रहा चढ़ावा
 
इस संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला और यू.एस. में इंडियाना यूनिवर्सिटी, पेनसिलवेनिया के बीच बीते वर्ष समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. अब इसी समझौता ज्ञापन के अनुसार और किस तरह से शिक्षा और शोध के क्षेत्र को दोनों संस्थान मिलकर बढ़ावा देंगे. इसी को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा होगी. 25 और 26 जून को प्रतिनिधिमंडल का दौरा है. उम्मीद है कि आने वाले समय में दोनों संस्थान मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए आयाम स्थापित करेंगे.


WATCH LIVE TV