विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत खाल टीब्बा सड़क पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मरीज को चारपाई पर उठाकर बरसात के दौरान इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा मरीज को चारपाई पर उठाकर कच्चे मार्ग से होते हुए नीचे मुख्य सड़क तक कड़ी मशक्कत से पहुंचाया गया है. इस दौरान इन महिलाओं में प्रदेश सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति गहरा रोष देखने को मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय महिलाओं में सरकार और जिला प्रशासन को लेकर दिखा रोष 
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि बरसात के चलते उनके गांव टीब्बा की सड़क कच्ची होने के कारण और भी ज्यादा फिसलनदार और खतरनाक हो गई है. ऐसे में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस स्थिति में मरीज को चारपाई पर उठाकर नीचे मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. इतना ही नहीं, स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने प्रशासन और सरकार के सामने कई बार अपनी समस्याओं को रखा है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया और खाल टीब्बा के लोगों को केवल वोट बैंक के नाम पर इस्तेमाल किया गया है.


ये भी पढ़ें- Civil Hospital Nurpur में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने मांगो को लेकर जताया विरोध


आगामी लोकसभा चुनाव का किया जाएगा बहिष्कार
वहीं ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से जल्द ही उनके गांव तक आने वाली कच्ची सड़क को पक्का करने की मांग की है ताकि काफी समय से ग्रामीणों को हो रही परेशानी का समाधान हो सके. इसके साथ ही ग्रामीणों ने सड़क को पक्का ना किए जाने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर अपने मतदाता पहचान पत्र को चुनाव आयोग को सौंपने की चेतावनी भी दी है.


WATCH LIVE TV