Dharamshala News: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 21,518 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट पेपर भेजे गए है. ताकि सैन्य जवान भी अपने मतदान का प्रयोग कर सकें. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने दी. उन्होंने कहा कि यह पोस्टल बैलेट पेपर सभी 17 सेगमेंट्स में भेजे गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सर्विस वोटर्स की सुविधा के लिए ई-पोस्टल बैलेट लागू किया है. पोस्टल मतदान के तरीके में बदलाव करते हुए इसे आनलाइन माध्यम से मतदाता तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. 


Shri Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था हुआ रवाना, 25 मई से शुरू होगी यात्रा


सर्विस वोटर्स को ई-मेल के जरिए पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा. इसके साथ ही सर्विस वोटर को ई-मेल भी भेजी जाएगी जिसमें पिन होगा. पिन तथा मोबाइल नंबर भरने पर वोटर के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. 


जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि मतदान में ज्यादा से ज्यादा से लोग भाग लें. इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान भी जिला में आरंभ किया गया है तथा दिव्यांगों तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग भी सुविधा भी प्रदान की जा रही है. 


उन्होंने कहा कि जिला में मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि लोगों को मतदान करने में किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आएं. 


रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला