Monkeypox को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, विदेश से आने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर
Monkeypox: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग मंकीपॉक्स को लेकर सतर्क हो गया है. विदेश से वापस आ रहे लोगों पर हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है.
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: विदेशों से लौटकर हमीरपुर आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य महकमा निगरानी रखेगा. मंकी पॉक्स के खतरे को भांपते हुए पहले ही पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य स्तर से जिला के अधिकारियों की ली गई वर्चुअल बैठक में निर्देश जारी किए गए हैं कि मंकी पॉक्स जैसी बीमारी से निपटने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए ताकि कोई मामला सामने आने के बाद तुरंत प्रभाव से मरीज को उपचार उपलब्ध करवाया जा सके. इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश जारी होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर ने फील्ड में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- पूर्व CM जयराम ठाकुर की सुरक्षा में बरती जा रही कोताही, दे रखी खटारा एस्कॉर्ट गाड़ी
वहीं विदेशों से लौटकर आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. खासकर उन देशों से वापस आए लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है जहां मंकी पाक्स के मामले सामने आ चुके हैं. आशा वर्कर के माध्यम से ऐसे लोगों की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है. वहीं हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम भी कर लिए हैं. विभाग के पास पर्याप्त पीपीई किट, आईसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं.
जानकारी के मुताबिक, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंकी पॉक्स मामला सामने आया है. ऐसे में हिमाचल में भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि कुछ अन्य देशों में पहले भी मंकी पॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं. इसी के चलते अब विदेशों से आने वाले लोगों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री पर निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह के लक्षण पैदा होने पर तुरंत उपचार शुरू किया जा सके. स्किन स्पेशलिस्ट को नोडल अधिकारी बनाया गया है. मंकी पॉक्स के मामले स्किन से जुड़े हुए होते हैं. ऐसे में स्किन स्पेशलिस्ट को ही नोडल अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद मंकीपॉक्स को लेकर बढ़ने लगी दहशत, जानें क्या है इस बीमारी के लक्षण
बताया जा रहा है कि मंकी पॉक्स के लक्षणों में आमतौर पर शरीर पर दाने निकलना, चेहरे पर घाव, मुंह और हाथों, पैरों, छाती, जननांगों पर लक्षण दिखाई दे सकते हैं. ये घाव मवाद से भरे भी हो सकते हैं. इसके साथ ही फ्लू जैसे लक्षण, बुखार, खांसी, उल्टी आदि देखे जा सकते हैं. विदेशों से लौटकर आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. आशा वर्कर के माध्यम से विदेशों से आने वालों की ट्रेवल हिस्ट्री जांची जाएगी. स्वास्थ्य संस्थानों में पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया है ताकि किसी विकट परिस्थिति से समय रहते निपटा जा सके.
WATCH LIVE TV