Shimla News: हिमाचल हाईकोर्ट में शुक्रवार को होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल (Wildflower Hall) मामले में सुनवाई हुई. इसमें ओबेरॉय ग्रुप की ओर से अदालत में 17 नवंबर के आदेशों को लेकर रिव्यू पिटीशन दायर की गई है, जिसको लेकर सरकार 8 दिसंबर तक जवाब देगी और उसके जवाब में ओबरॉय ग्रुप 15 दिसम्बर तक कोर्ट में जवाब दायर करेगा और 15 दिसंबर को मामले को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal News: क्या है होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल का पूरा विवाद? क्यों सरकार VS ओबेरॉय ग्रुप को लेकर हो रही सुनवाई!


सरकार की तरफ से हाई कोर्ट में वरिष्ठ अतिरिक्त अधिवक्ता आई.एन. मेहता ने अपना पक्ष रखा और कहा कि कोर्ट ने आज ओबरॉय ग्रुप की तरफ से रिव्यू पिटीशन को स्वीकार किया है. जिसका सरकार 8 दिसंबर तक जवाब दायर करेगी. वहीं,  15 दिसंबर को मामले की आगामी सुनवाई होगी.स सरकार पहले ही इस प्रॉपर्टी को वापस लेने को लेकर अपना पक्ष रख चुकी और हाई कोर्ट जो भी आदेश देगा वह दोनों पक्षों को मान्य होगें. 


हिमाचल सरकार के मेयर-डिप्टी मेयर चयन के लिए विधायकों को वोटिंग राइट देने पर भड़के BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल


ओबेरॉय ग्रुप के एडवोकेट राकेश्वर लाल सूद ने बताया कि कोर्ट ने रिव्यू पिटीशन को स्वीकार करते हुए सरकार को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है. इस नोटिस का जवाब 8 दिसंबर तक देना होगा.  मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी.  17 नवंबर के कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर निकाले थे.  ओबेरॉय ग्रुप ने इन्हें चुनौती दी और कोर्ट ने सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को स्टे किया था.  राकेश्वर लाल सूद ने बताया कि सरकार ने कोर्ट में माना कि कब्जा में लेने की गलती हुई है. आगे से अदालत के जो भी आदेश होंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.