Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती पर सुक्खू का बड़ा बयान, कहा- लोक सेवा आयोग के जरिए भरे जाएंगे खाली पद
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घोषणा की है कि राज्य सरकार अब अस्थायी शिक्षकों की भर्ती नहीं करेगी. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए भविष्य की समस्त शिक्षक भर्ती लोक सेवा आय
Teacher Recruitment in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घोषणा की है कि राज्य सरकार अब अस्थायी शिक्षकों की भर्ती नहीं करेगी. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए भविष्य की समस्त शिक्षक भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही की जायेगी.
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम सुक्खू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सरकार शिक्षकों की किसी भी तरह की अस्थाई और बैक डोर नियुक्ति नहीं करेगी. सारी नियुक्तियां पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से होंगी. सरकार पारदर्शिता में विश्वास करती है. अस्थाई नियुक्तियों के बारे में अखबारों द्वारा फैलाई जा रही खबरें झूठी हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह ही अखबारों के माध्यम से पढ़ा कि सरकार शिक्षा निदेशक, उपनिदेशक के जरिए शिक्षकों की नियुक्तियां करने जा रही है. ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बैकडोर नियुक्तियों की सरकार की कोई मंशा नहीं है. भर्तियों को लेकर बनाई गई कमेटी को सिर्फ यही कहा गया है कि जहां-जहां शिक्षकों के पद खाली हैं, उनकी जानकारी जुटाई जाए.
Coffee Side Effects: जरूरत से ज्यादा कॉफी पीना सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक! जल्द बदलें ये आदात
सीएम ने कहा कि जो भी नियुक्तियां होंगी, वह पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से की जाएंगी. अस्थायी भर्ती को लेकर जो भ्रमजाल मीडिया द्वारा फैलाया जा रहा है, उसे लेकर सरकार की कोई नीति नहीं है.