BJP द्वारा CM सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, 24 घंटे में जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
CM Sukhu News: कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया.
Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ 6 अप्रैल को जनसभा में दिए सार्वजनिक बयान भुट्टो को कूटो पर भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मिली शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना से 24 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट तलाब की है.
Lok Sabha Chunav को लेकर हिमाचल-पंजाब पुलिस के अधिकारियों की हुई इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग
बीजेपी ने दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ इलेक्शन कमीशन से शिकायत की थी. इसमें बीजेपी ने मुख्यमंत्री के भुट्टो को कूटो वाले बयान पर आपत्ति जताई थी. भाजपा ने शिकायत पत्र में सीएम का बयान दंगे फैलाने वाला बताया है. फिलहाल 24 घंटे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू को इस मामले की निष्पक्ष सबूत देने को कहा है. जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें, यह शिकायत भाजपा नेता प्रमोद ठाकुर और कर्ण नंदा ने की है, जिस पर बुधवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना से इस मामले से जुड़े तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. इसे 24 घंटे के अंदर देने को कहा गया है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो पर अभद्र टिप्पणी की है.
रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला