Himachal Pradesh HRTC bus Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है. आज ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला  (Shimla HRTC bus Accident)  से सामने आया है. इस हादसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस हादसे का शिकार हो गई जिस कारण चार लोगों की मौत होने की खबर है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यह हादसा शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में हुआ है यहां पर एचआरटीसी (HRTC bus accident) (हिमाचल सड़क परिवहन निगम) की बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई.  घटना में कई लोग घायल हुए है


Himachal Pradesh HRTC bus Accident



मिली जानकारी के अनुसार यह बस शुक्रवार सुबह कुड्डु से गिलटाडी की तरफ जा रही थी की अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई जिस कारण चालक परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.  


हादसे के वक्त ड्राइवर-कंडक्टर समेत बस  (Shimla HRTC bus Accident)  में कुल 7 लोग सवार थे. इनमें से बस ड्राइवर कर्म दास पुत्र भोगी राम गांव कुडू जुब्बल, कंडक्टर राकेश पुत्र शिव राम गांव धरकोटी बिलासपुर, बिरमा देवी (62 साल) पत्नी अमर सिंह निवासी धांसर गांव और धनशाह ( 52) नेपाल की मौत हुई है, जबकि जयेंद्र सिंह रांगटा (63), दीपिका (25) पुत्री संजय ठाकुर निवासी गिल्टाड़ी और हस्त बहादुर घायल हैं.


यह बस पहाड़ी के ऊपर वाली सड़क से गिरने के बाद  (Shimla HRTC bus Accident) निचली सड़क पर रुकी, जहां आधी बस हवा में बाहर लटक गई. यहां से बस खाई में गिरी होती तो हादसा और भी भीषण हो सकता था.