Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश पिछले महीने से बारिश और बर्फबारी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मई और जून के महीने में लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं, अब कुछ भागों में 10 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला, के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 6 से 10 जून तक बारिश हो सकती है.  हालांकि, आज प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Plastic Ban: हिमाचल में एक साल के अंदर पूरी तरह से बैन होगा प्लास्टिक, CM सुक्खू ने की घोषणा


वहीं, मंडी में सोमवार शाम को मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी चली. साथ ही ओलावृष्टि हुई. जिसके कारण सबसे अधिक नुकसान सराज, नाचन और धर्मपुर में हुआ.  जहां पर आम, आड़ू, नाशपाती सहित अन्य फल ओलावृष्टि के चलते झड़ गए.  वहीं, बर्फबारी के कारण कई सारे रास्ते भी बद कर दिए गए थे. 


Sherlyn Chopra: ब्रा पहन शर्लिन चोपड़ा के डांस वीडियो ने की सारी हदें पार, भड़के लोग


बता दें, बारिश के बाद बीते 24 घंटे में तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की गई है.  केलोंग का न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 4.3 डिग्री की गिरावट के बाद 3.9 डिग्री तक लुढ़का है. वहीं, बर्फबारी के कारण लोगों को दिन-रात ठंड में ही गुजराना पड़ रहा है. 


जानें तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.2, भुंतर 13.1, धर्मशाला 18.6, सुंदरनगर 15.1,  ऊना 19.4, नाहन 21.1, केलांग 3.9, चंबा 17.0, पालमपुर 16.0, सोलन 15.6, मंडी 15.5, बिलासपुर 20.0, कल्पा 7.2, हमीरपुर 18.9, डलहौजी 13.5, जुब्बड़हट्टी 15.2, कुफरी 9.9, कुकुमसेरी 3.7, नारकंडा 6.0, रिकांगपिओ 10.5, कांगड़ा 20.2,  सेऊबाग 11.6, धौलाकुआं 20.2, भरमौर 10.0, बरठीं 20.8 और पांवटा साहिब 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.