Himachal Weather: बर्फबारी के बाद खूबसूरत हुई मनाली की वादियां, पहाड़ों पर सैलानी उठा रहे लुत्फ
Himachal Weather Update: नवंबर महीने के शुरुआत से ही प्रदेश में बर्फबारी भी शुरू हो गई थी. बर्फबारी से पर्यटन कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ लिया है.
संदीप सिंह/मनाली: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मनाली में इस बार सर्दियों ने जल्दी दस्तक दे दी है. हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद नजारा पूरी तरीके से बदल चुका है. बर्फबारी के चलते चीन सीमा से सटा ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. हालांकि, मंगलवार को मौसम थोड़ा साफ था, लेकिन बीते कुछ दिनों से हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में अभी भी 146 सड़कें बंद हैं और वहीं 143 बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी ठप पड़े हैं.
नवंबर महीने के शुरुआत से ही प्रदेश में बर्फबारी भी शुरू हो गई थी. बर्फबारी से पर्यटन कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ लिया है. कुल्लू, मनाली, डलहौजी और नारकंडा में बर्फबारी के बाद से होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सैलानी भी हर दिन बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मनाली, शिमला पहुंच रहे हैं.
बता दें, 14 नवंबर को सीजन की पहली बर्फबारी मनाली शहर और इसके आसपास के इलाकों में हुई है. बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा भी यातायात के लिए बंद हो गया. ऐसे में हर तरफ घर, रोड, गाड़ियां सफेद चादर से ढकी हुईं नजर आईं.
Ganesh ji Puja: बुधवार के दिन करें ये जरूरी काम, नौकरी और करियर में मिलेगी तरक्की
जानकारी के अनुसार, प्रदेश की शिमला, कुल्लू, मनाली, डलहौजी, कसौली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर 15 दिसंबर से 5 जनवरी के लिए अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. बता दें, शिमला का न्युनतम तापमान 8.0, जबकि शिमला के नारकंडा में न्युनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Watch Live