Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में आज यानी गुरुवार की सुबह आयकर विभाग ने चार अलग-अलग जगहों पर संयुक्त रेड की. यह छापेमारी दो क्रशर मालिकों और एक रिसॉर्ट संचालक के प्रतिष्ठानों पर हुई है. इनके आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और अंदर आयकर अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 नालागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पंजाब बॉर्डर को किया गया सील


नादौन से संबंध रखने वाले एक क्रशर मालिक का कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में अध्वानी में स्टोन क्रशर भी सीज कर दिया है. हमीरपुर और कांगड़ा जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी से व्यापारियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.


Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू पर जमकर बोले तीखे बोल, कही ये बात


पिछले सप्ताह भी हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी और टीम ने लगातार 35 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की थी. अब एक सप्ताह के भीतर दो क्रशर और एक रिसॉर्ट मालिक आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं. 


रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर