नालागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पंजाब बॉर्डर को किया गया सील
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2321041

नालागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पंजाब बॉर्डर को किया गया सील

Nalagarh Vidhansabha Chunav 2024: 10 जुलाई को होने वाले उपचुनावों को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पढ़े पूरी खबर...

नालागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पंजाब बॉर्डर को किया गया सील

Nalagarh News: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद अब क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. 

उपचुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पंजाब सीमा पर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार नाकाबंदी की गईं है और हर पंजाब की ओर से आने और जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है. पुलिस द्वारा जवानों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है और पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर सीआरएफ और बीएसफ की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं. 

Himachal News: बिलासपुर के घुमारवीं बनी पार्किंग का आज तक नहीं हुआ उद्घाटन, जनता परेशान

पुलिस का कहना है कि तीन टीमें सीआरएफ की मंगवाई गई हैं और जिनमें से दो सीआरएफ की टीमें है और एक बीएसएफ की टीम तैनात की गई है, जिन्हें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 नाकों पर लगाया गया है. 

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि उपचुनावों को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है और पंजाब सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.  जगह-जगह पर नाकाबंदी पुलिस की ओर से की जा रही है.  पुलिस की ओर से सीआरएफ की तीन कंपनियां मंगवाई गई हैं, जिनमें से दो कंपनियां सीआरएफ की है और एक कंपनी बीएसएफ की तैनात की गई है. 

उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में 14 नाके लगवाए गए हैं और जितने भी पंजाब सीमा पर चोर रास्ते हैं वहां पर भी पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है. आपको बता दें, कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 121 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 18 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जो अति संवेदनशील है.  103 संवेदनशील बूथ हैं. 

रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़

Trending news