ICC Cricket World Cup 23 Final:  क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर यानी कल खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले के लिए फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.  इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में भारतीय रेलवे विशेष ट्रेन चला रही हैं. बता दें, लोगों को अहमदाबाद जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए रेलवे की ओर से 18 नवंबर को मुंबई में अलग-अलग स्टेशनों से अलग-अलग समय पर अहमदाबाद के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी. 


वहीं, भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा. फिर मैच के बाद ट्रेन देर रात 2.30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी.  ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं. ये जानकारी भारतीय रेलवे द्वारा साझा की गई है. 


जानकारी के लिए बता दें, कल दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके चलते भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है. 


जानें ट्रेन का समय
बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09001) शनिवार 18 नवंबर को 23:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी, जो यह ट्रेन अगले दिन सुबह 07:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.  इसी तरह अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09002) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 04:00 बजे अहमदाबाद से चल कर उसी दिन 12:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 


मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल (09049) शनिवार 18 नवंबर को 23:55 बजे मुंबई सेंट्रल से चल कर अगले दिन सुबह 08:45 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी. इसके साथ ही अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09050) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 06:20 बजे अहमदाबाद से चलेगी  और उसी दिन 14:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. 


छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (01153) शनिवार 18 नवंबर को 22:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन सुबह 06:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. फिर अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (01154) सोमवार 20 नवंबर को 01:45 बजे अहमदाबाद से चलकर उसी दिन 10:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.