Indian Railway: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अगर आप भी ट्रेन में अक्सर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब आप एक महीने में पहले के मुताबिक ज्यादा टिकटें बुक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Cabinet Decision: शिमला में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम मुद्दों पर लिया गया निर्णय


रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव किया है. बता दें, रेलवे ने एक यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है, उस एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट कर दिया है. वहीं, जो आईडी आधार से लिंक है उससे यूजर एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकता है. 


बरनाला में पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने जमकर किया प्रदर्शन, कही ये बात


बता दें, समय-समय पर रेलवे यात्रियों के लिए कुछ नियमों में बदलाव करता रहता है. ऐसे में रेलवे आधार से एटेच होने वाले यात्रियों को ज्यादा फायदा दे रही है.  आईआरसीटीसी एक महीने में सिंगल अकाउंट से 12 टिकट बुकिंग की सुविधा देता है. वहीं आधार लिंक नहीं हो, तो सिर्फ 6 टिकट बुक होते हैं. 


ये है प्रोसेस
1. सबसे पहले आईडी को आधार से लिंक करें, जिसके लिए आपको आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाना होगा.
2.  अब लॉग-इन करने के लिए जरूरी जानकारी दर्ज करें और साइन इन करें. 
3. अब माई अकाउंट पर क्लितक करें और आधार को लिंक करने के विकल्प को चुनें. 
4. अब अपनी सारी डिटेल्स जैसे नाम, आधार नंबर जैसी जानकारी भरें. 
5. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी, जिसे आपको वेरिफाई करना होगा. 
6. अब आधार से प्राप्त केवाईसी प्रतिक्रिया को देखें और अपडेट बटन पर क्लिक करें. 
7. एक बार केवाईसी हो जाने पर आपका आधार आईआरसीटीसी से लिंक हो जाएगा. 


Watch Live