Kangana Ranaut News: निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की तारीफ करते हुए अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने कहा कि बहुत अच्‍छी बात लिखा है. उन्होंने कहा कि वह परंपरागत रास्ते से हटकर अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, 19 नवंबर को यह घोषणा की गई कि आर्यन एक स्ट्रीमिंग सीरीज का निर्देशन करेंगे. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में कंगना रनौत ने आर्यन के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर की है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के अपने स्टोरीज सेक्शन में की गई पोस्‍ट का स्नैपशॉट शेयर किया है. पोस्‍ट में लिखा है, यह बहुत अच्छा है कि फि‍ल्मी परिवारों के बच्चे सिर्फ मेकअप करने, वजन कम करने, सजने-संवरने और खुद को अभिनेता समझने की चाहत से आगे बढ़ रहे हैं. 


उन्होंने आगे कहा, हमें सामूहिक रूप से भारतीय सिनेमा के मानकों को ऊपर उठाना चाहिए. यही समय की जरूरत है और जिनके पास संसाधन हैं वे अक्सर आसान रास्ते अपनाते हैं. हमें कैमरों के पीछे ज्‍यादा लोगों की जरूरत है. यह अच्छी बात है कि आर्यन खान परंपरागत रास्ते से हटकर अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे है. एक लेखक और फि‍ल्म निर्माता के रूप में उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है. 


आर्यन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म की बात करें तो यह एक मल्टी जॉनर प्रोजेक्ट है, जो बी टाउन की गलियों में घूमने वाले एक आकर्षक महत्वाकांक्षी बाहरी व्यक्ति के रोमांच के माध्यम से सिनेमा पर एक अनफि‍ल्टर्ड नजरिया पेश करता है. 2025 में ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज से पहले नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मिलकर एक साथ छह प्रोजेक्ट्स सफलता से पूरे किए हैं. 


इसका निर्माण आर्यन की मां यानी गौरी खान ने किया है. जानकारी के लिए बता दें, 1991 में गौरी और शाहरुख ने शादी की थी. 1997 में आर्यन का जन्म हुआ. वहीं 2000 में उनकी बेटी सुहाना का जन्म हुआ. इस पावर कपल ने 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम की पैदाइश के बारे में बताया था. 


रिपोर्ट- आईएएनएस