संदीप सिंह/मनाली: हिमाचल प्रदेश जाने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी है.  आज से मनाली-लेह हाईवे बहाल हो गया है. वहीं इसके बहाल होने से करीब 10 बजे वाहनों का पहला काफिला रवाना हुआ. लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने सूचना जारी की है जिसके तहत सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह हाइवे यातायात के लिए आज से बहाल हो गया है लेकिन कुछ नियमों के साथ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amitabh Bachchan और Anushka Sharma बिना हेलमेट बाइक पर घूमना पड़ा महंगा, मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन!


लाहौल स्पीति के दारचा चेक पोस्ट से लेह की ओर फोर व्हील ड्राइव वाहनों या अन्य 4x2 वाहन जिनके टायरों में एन्टी स्किड चैन लगे होंगे सिर्फ वहीं गाड़ियां लेह की ओर जा सकेंगे.  लाहौल स्पीति प्रशासन ने फिलहाल स्थानीय लोगों को ही फ़ोर व्हील ड्राइव वाहनों में जाने की अनुमति दी है. 


ऐसा क्या हुआ जो एक्टर रितेश देशमुख ने इस शख्स को कहा- मेरे ही पीछे क्यों पड़े हो?


यानी सैलानियों को फिलहाल इस मार्ग पर दारचा से लेह तक का सफर करने में अभी इंतजार करना होगा.  साथ ही वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थियों पर निर्भर रहेगी.  रोजाना सुबह आठ से 11 बजे के बीच वाहन दारचा चेक पोस्ट से आगे जा सकेंगे. 


देखें इमरान हाशमी संग जन्नत में अपना जलवा बिखेर चुकीं सोनल चौहान की बोल्ड Photos


हालांक, बर्फबारी और बर्फ की मोटी परत होने के चलते फिलहाल बारालाचा से गुजर रहे हाइवे पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात शुरू करने में थोड़ा समय लगेगा.