नाहन में 40वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जिले के 60 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
जिला मुख्यालय नाहन में आज 40वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ हैं. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सिरमौर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिला भर के 60 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं. बता दें, खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ने
देवेंद्र वर्मा/नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आज 40वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ हैं. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सिरमौर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिला भर के 60 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं. बता दें, खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ने प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्लेटफार्म देने का प्रयास किया है.
HRTC पेंशनरों के ग्रेच्युटी की अदायगी के लिए CM जयराम ने जारी किए 110 करोड़ रुपये
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नीतिश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज नाहन के इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़ व पच्छाद आदि क्षेत्रों से 60 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं.
पंजाब में अपराधियों की अब खैर नहीं, अपराध को रोकने के लिए चला सर्च ऑपरेशन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. जिसके लिए प्रतियोगिता में होने वाले मैच के दौरान चयनकर्ताओं की एक टीम बैठाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को समापन अवसर पर पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा.
Watch Live