PM Kisan Yojana: देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त का हर बार इंतजार रहता है. ऐसे में किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है.ऐसे में इस खबर में पढ़िए पीएम किसान योजना से जुड़ी डिटेल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, किसानों को खेती के दौरान आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए भारत सरकार ने योजना शुरू की हुई है. जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. 


 Shimla News: शिमला में बनेगा देश का सबसे लंबा Ropeway, यातायात की समस्या से मिलेगा छुटकारा!


इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना में किसानों को 2-2 हजार रुपये करके साल में तीन किस्त दी जाती है, जो किसानों के सीधे खाते में जाती है. इस योजना में अब तक 17 किस्त जारी हो चुकी है. वहीं, अब अब अगली यानी 18वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. 
 
जानकारी के अनुसार, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिल चुका है. बीते 18 जून 2024 को ये किस्त जारी की गई थी.  ऐसे में अब 18वीं किस्त की बारी है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर 18वीं किस्त जारी होने की कोई डेट सामने नहीं आई है, लेकिन नियमों की मानें तो ये किस्त अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है. यानी की किसानों को इस योजना के पैसे अक्टूबर में मिल सकते है.


Raksha Bandhan 2024: बहनें सुबह नहीं बांध पाएंगी राखी, रक्षाबंधन पर लग रहा भद्रा! जानें राखी बांधने का सही समय


इन बातों का भी किसान रखें ध्यान
बता दें,  ये किस्त उन किसानों को ही मिलेगा जिन्होंने इसके लिए योजना का फॉर्म भरा हो. साथ ही उनके आवेदन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. इसके अलावा उन किसानों को किस्त का लाभ मिल सकता है जिनका ई-केवाईसी हुआ हो.