Mandi News: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Mandi News: मंडी के एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर नशे में धुत होकर स्कूल में कुर्सी पर सोता हुआ दिखाई दे रहा है, जब वीडियो बनाने वाले शख्स ने उससे कुछ पूछा तो टीचर ने उसे भी सोने के लिए कह दिया.
नितेश सैनी/मंडी: नशे में धुत एक टीचर स्कूल में आकर कुर्सी पर आराम से सो रहा था. लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जांच करने पर पता चला कि शिक्षक का नाम यादविंदर है जो बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूल दूसरा खाबू में तैनात है.
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को टीचर ने कहा वह छुट्ठी पर है
वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में धुत शिक्षक सर्दियों की हल्की धूप में कुर्सी पर सोते हुए खर्राटे मार रहा है, तभी एक व्यक्ति वहां पहुंचता है और इसका वीडियो बना लेता है. व्यक्ति शिक्षक से यह भी पूछता है कि आप ऐसी स्थिति में स्कूल क्यों आए हो तो उस पर शिक्षक कहता है कि वो छुट्ठी पर है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जंगली मुर्गा को लेकर प्रदर्शन
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी सोने के लिए कह रहा टीचर
वहीं दूसरी तरफ वीडियो में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. शिक्षक नशे में इतना धुत था कि वो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी सोने के लिए कह रहा है. व्यक्ति यह कहता हुआ भी सुनाई दे रहा है कि वो पहले भी दो बार शिक्षक को वॉर्निंग दे चुका है. इसके बावजूद वह नींद से उठने की बजाय वापस सो जाता है.
प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए भेजा गया स्कूल
प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक विजय गुप्ता ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. आज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए स्कूल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
WATCH LIVE TV