राकेश मल्ही/ऊना: सैकड़ो वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बने भव्य-दिव्य राम मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर से रामभक्तों  का तांता लगा हुआ है. राम लला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह है. हर कोई अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के बाल रूप को नैनों में बसाने के लिए आतुर है. देवभूमि हिमाचल से रामभक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए आज जिला ऊना के अंब-अन्दौरा रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुराग सिंह ठाकुर ने राम भक्तों को किया संबोधित
इस दौरान रेलवे स्टेशन प्रभु राम के भजनों से भक्ति में हो गया. अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंद्रा सहित अन्य भाजपा नेता भी साथ में मौजूद रह. इस दौरान आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले रेलवे स्टेशन पर अनुराग ठाकुर ने आए हुए राम भक्तों को संबोधन भी किया. 


ये भी पढ़ें- Bilaspur में Lok Sabha Chunav का बहिष्कार कर EC को सौंपे जाएंगे पहचान पत्र!


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दी बड़ी सौगात 
रेलवे स्टेशन पर आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी जल्दी दिखाने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री ने बड़ी सौगात दी है. जय आस्था स्पेशल ट्रेन सीधी पुणे से चलकर अयोध्या पहुंचेगी, वहां पर पहुंचने पर आपका वेलकम किया जाएगा. प्रभु राम के दर्शन करने के बाद जो आपको सुखद अनुभूति होगी उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.


ये भी पढ़ें- Kinnaur में 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिरी इनोवा कार, 2 लोग लापता


500 वर्षों का इंतजार करवाया खत्म
उन्होंने कहा की प्रभु राम का मंदिर बनने से पहले प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 11 दिन तक अनुष्ठान रखा, जिसके लिए उन्होंने अन तक ग्रहण नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 वर्षों का इंतजार खत्म करवाया है. राम मंदिर के लिए देश के अनेक मंदिरों में उसी दिन लोगों ने भंडारे लगाए. भजन कीर्तन हुए जो कि यह दर्शाता है कि राम मंदिर के बनने से देश में भाईचारा बड़ा है.


WATCH LIVE TV