Vijay Diwas: धर्मशाला में विजय दिवस पर वीर सपूतों को नमन, श्रद्धांजलि की अर्पित
Dharamshala News: धर्मशाला में विजय दिवस पर वीर सपूतों को नमन किया गया. साथ ही श्रद्धांजलि की अर्पित की गई है. इस दौरान 9वीं कोर योल के मेजर जनरल अनिल चंदेल ने शिरकत की.
Dharamshala News: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित राज्य युद्ध स्मारक में सोमवार को विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 9वीं कोर योल के मेजर जनरल अनिल चंदेल ने विशेष रूप से शिरकत की. इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पत्रकारों से बातचीत में मेजर जनरल अनिल चंदेल ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर फतह हासिल करने के उपलक्ष्य पर विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन हम अपने वीर जवानों जिन्होंने देश के लिए खुद को कुर्बान किया. उनको नमन करते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में छाया हल्का कोहरा, 17 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड!
इसी कड़ी में सोमवार को हम राज्य युद्ध स्मारक धर्मशाला में एकत्रित हुए हैं. विजय दिवस पर युवाओं को देश के वीर जवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए. युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर देश निर्माण के लिए काम करना चाहिए. भारतीय सेना और पूर्व सैन्य अधिकारी व सैनिक इसके लिए पूरी तरह से तत्पर हैं.
एसोसिएशन को विभिन्न आयोजनों में सेना की ओर से सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. दो दिन पहले शहीद स्मारक में आर्मी मेला भी आयोजित किया गया था, जिससे लोग समझ सकें कि आर्मी में कैसे काम होता है. युवाओं को सेना में जाने के लिए तत्पर रहना चाहिए.
सेवानिवृत्त कर्नल यशपाल जसरोटिया ने कहा कि विजय दिवस का संबंध 1971 की लड़ाई से है. मुझे यहां एनसीसी के अलावा स्कूल व कालेज के युवा विजय दिवस में नहीं दिखे. युवाओं की ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करने में कमी नजर आती है. जिन वीर सपूतों ने कुर्बानियां दी हैं. युवाओं को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसे वीर जवानों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. आर्मी का प्रोफेशन, सबसे बड़ा और अच्छा प्रोफेशन है.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला