Health tips: यह तो आप सभी को मालूम है कि अच्छी सेहत के लिए और फिट रहने के लिए समय पर खाना-पीना बहुत जरूरी है. डॉक्टर्स भी यही सलाह देते हैं कि समय पर एक सही डाइट ली जाए. इससे आपकी हेल्थ भी सही रहती है और आप फिट भी रहते हैं, लेकिन आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय पर खाना-पीना हर किसी के एक बड़ा टास्क बन चुका है, लेकिन आप में से ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें नाश्ता, लंच और डिनर का सही समय मालूम होगा, लेकिन इस खबर में हम आपको यह सारी जानकारी देने जा रहे हैं कि आपको किस समय नाश्ता करना चाहिए, किस समय लंच करना चाहिए और किस समय डिनर करना चाहिए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है नाश्ते का सही समय
एक्सपर्ट्स का कहना है कि नाश्ते का सही समय सुबह 7 से 9 बजे तक होता है. किसी को भी इस समय के अंतराल में नाश्ता कर लेना चाहिए. इसके बाद कुछ नहीं खाना चाहिए. अगर आपको बीच में भूख महसूस हो तो आप कुछ हल्का फुल्का खा सकते हैं. सुबह 10 बजे के बाद नाश्ता नहीं करना चाहिए. सुबह जागने से 30 मिनट तक के अंतराल में कुछ न कुछ जैसे फ्रूट्स, जूस, शेक खा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रात को डिनर के बाद काफी देर तक हमारा हमारा पेट खाली होता है. 


ये भी पढ़ें- MMS के बाद अंजलि अरोड़ा का नया वीडियो आया सामने, यूजर्स कर रहे भद्दे कमेंट!


यह है लंचा का सही समय
लंच की बात की जाए तो नाश्ते और लंच के बीच करीब 4 घंटे का गैप रहना चाहिए. लंच का सही समय 12:30 से लेकर 2 बजे तक होता है. इस बीच आपको लंच कर लेना चाहिए. वहीं, 4 बजे के बाद कभी भी कुछ नहीं खाना चाहिए. इससे डिनर पर असर पड़ता है. यानी अगर आप 4 बाद के कुछ खा लेते हैं तो आपको रात के खाने (डिनर) के वक्त भूख कम लगती है और आपकी नाइट डाइट कम हो जाती है. 


इस समय तक ही करना चाहिए डिनर
बता दें, डिनर का सही समय शाम 6 बजे से 8 बजे तक होता है. आपको हमेशा इस समय के बीच डिनर कर लेना चाहिए. रात 9 बजे के बाद कुछ नहीं खाना चाहिए. अगर कभी आप इस बीच डिनर न भी कर पाएं तो आपको कुछ हल्का फुल्का ही खाना चाहिए. इसके अलावा एक अच्छी हेल्थ के लिए रात को सोते समय एक गिलास दूध भी पीना चाहिए. 


WATCH LIVE TV