Who is Harjot Singh Bains` financee? जानें कौन है पंजाब मंत्री हरजोत सिंह बैंस की बेटर हाफ IPS अफसर डॉ. ज्योति

मिली जानकारी के मुताबिक वह पंजाब की 2019 बैच की IPS अधिकारी डॉ. ज्योति सिंह के साथ व्याह के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

राजन नाथ Mar 13, 2023, 12:31 PM IST
1/6

Harjot Singh Bains financee Dr Jyoti

Who is Harjot Singh Bains' financee Dr Jyoti? पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस इसी महीने शादी (Harjot Singh Bains Marriage News) करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वह पंजाब की 2019 बैच की IPS अधिकारी डॉ. ज्योति सिंह के साथ व्याह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

2/6

Harjot Singh Bains financee Dr Jyoti

गुरुग्राम में पली बड़ी डॉ. ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपनी रिंग को भी शेयर किया और मंत्री हरजोत सिंह बैंस को भी टैग किया। इस दौरान कई लोग जानना चाहते हैं कि हरजोत सिंह बैंस की बेटर हाफ IPS अफसर डॉ. ज्योति कौन हैं. 

3/6

Harjot Singh Bains,Dr Jyoti Singh

जब से हरजोत सिंह बैंस की शादी (Harjot Singh Bains Marriage News) की ख़बरें सामे आई हैं, हर कोई यह जानना चाहता है कि IPS अफसर डॉ. ज्योति कौन हैं. 

 

4/6

Harjot Singh Bains,Dr Jyoti Singh

बता दें कि डॉ. ज्योति (Harjot Singh Bains' financee Dr Jyoti Singh) लुधियाना में ADCP रह चुकी हैं और फिलहाल वह मानसा में एसपी हेडक्वार्टर के पद पर तैनात हैं।

 

5/6

Harjot Singh Bains,Dr Jyoti Singh

IPS अफसर डॉ. ज्योति अपने सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी पर्सनालिटी के बारे में भी बहुत कुछ बयान करता है. 

 

6/6

Harjot Singh Bains,Dr Jyoti Singh

डॉ. ज्योति सिंह मॉडर्न होने के साथ-साथ नर्म दिल की है और संस्कारी भी हैं। उन्हें एडवेंचर भी पसंद हैं और वह फोटोग्राफी का भी काफी शौक रखती हैं. अगर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उनके अकाउंट पर नेचर व वाइल्ड लाइफ की काफी तस्वीरें देखने को मिलती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link