Punjab Corona Update: पंजाब में कोरोना से तीन की मौत, 85 नए मामले आए सामने
हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि राज्य में कोरोना की स्थिति (Coronavirus Punjab) नियंत्रण में है.
Punjab Corona Update in Hindi: पंजाब में कोरोना (Coronavirus Punjab) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल 13 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 85 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि सोमवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 72 नए मामले सामने आए थे.
नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 666 हो गई है. इसी बीच बुरी खबर सामने आई कि कोरोना से 3 और लोगों की मौत हो गई है.
इसके साथ ही पंजाब में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Punjab Corona Update in Hindi) बढ़ती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को संक्रमण दर 3.41 फीसदी थी और रविवार को 6.43 फीसदी दर्ज की गई. हालांकि माहिरों का कहना है कि ऐसा कम सैंपलिंग की वजह से हो रहा है क्योंकि रविवार को सिर्फ 1242 सैंपल लिए गए थे.
उधर, कोविड-19 नियंत्रण के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. राजेश भास्कर का कहना है कि संक्रमण दर की गणना कोरोना मामलों की कुल संख्या और उस दिन जांचे गए नमूनों की कुल संख्या के आधार पर की जाती है. बताया जा रहा है कि शनिवार को 2524 सैंपल की जांच की गई और रविवार को छुट्टी होने के कारण सिर्फ 1242 सैंपल लिए गए.
हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि राज्य में कोरोना की स्थिति (Coronavirus Punjab) नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें: Punjab Breaking news today Live Updates: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलेंस ने किया तलब
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पंजाब में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है... कोई मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है.. अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाएं, दवाइयां, ऑक्सीजन आदि पूरी तरह से तैयार हैं.. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैं स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हूं.. खुश रहिए..स्वस्थ रहिए.."
यह भी पढ़ें: Urfi Javed: आखिर ऐसा क्या हुआ जो उर्फी जावेद ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को कहा- 'भाड़ में जाए'