Holashtak: होलाष्टक के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम, हो जाएगा बड़ा नुसकान!
Holashtak 2024: होलाष्टक यानी होली से आठ दिन पहले किसी भी तरह के मांगलिक और धार्मिक कार्य नहीं करने चाहिए. इन 8 दिन की अवधि के दौरान किए गए ऐसे कार्यों में बड़ा नुसकान होने का खतरा बढ़ जाता है.
Holashtak 2024 Rule: हिंदू धर्म में हर त्योहार का विशेष महत्व माना जाता है और उन्हें विधिवत रूप से मनाया जाता है. कई त्योहारों पर विशेष पूजा भी की जाती है. ऐसे में अगर हम होली की बात करें तो इस त्योहार पर विशेष पूजा की जाती है. इसके बाद ही रंग खेला जाता है, लेकिन होली से कुछ समय पहले होलाष्टक लग जाते हैं, जिसके बाद किसी भी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.
कब लगते हैं होलाष्टक
कहा जाता है कि होलाष्टक लगने के बाद कोई भी मांगलिक और धार्मिक कार्य करना अशुभ होता है, जिसका जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. पंचांग के अनुसार, होलाष्टक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लग जाते हैं और फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि तक रहता है. होलाष्टक समाप्त होते ही होली का त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन होलिका दहन भी किया जाता है और इससे अगले दिन रंग खेला जाता है.
ये भी पढ़ें- Holika Dahan 2024: जानें क्या है होलिक दहन का शुभ मुहूर्त, क्या है पूजा विधि
इस दिन से शुरू हो रहे होलाष्टक
बता दें, इस साल होलाष्टक 17 मार्च 2024 से लग जाएगा जो 24 मार्च 2024 पूर्णिमा तिथि तक रहेगा. इसी दिन होलिका दहन किया जाएगा. इससे अगले दिन यानी 25 मार्च को रंग खेला जाएगा.
होलाष्टक के दौरान नहीं करने चाहिए ये काम
बता दें, होलाष्टक की अवधि के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण संस्कार और जनेऊ संस्कार करने पर मनाही होती है. इसके अलावा होलाष्टक के दौरान हवन, कीर्तन, पूजन, यज्ञ भी नहीं करने चाहिए. होलाष्टक यानी होली से आठ दिन पहले किसी भी तरह के निवेश करने, वाहन लेने, प्रॉपर्टी खरीदने, नया मकान, गहने और व्यापार करने से भी बचना चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह का निर्माण कार्य भी नहीं शुरू कराना चाहिए, अन्यथा आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Holi Colour: इन आसान नुस्खों को अपनाकर हटाएं होली का कलर, नहीं होना पड़ेगा परेशान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV