Panchvatra Mandir: यहां देखे बाढ़ के बाद कैसे हैं हिमाचल प्रदेश के पंचवक्त्र मंदिर के हालात
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कुछ समय पहले बारिश के कारण बुरे हालात हुए थे. हालांकि अब जाकर स्थिति सामान्य हुई है. इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर घर और धार्मिक स्थल पानी में भी बह गए थे, लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध पंचवक्त्र मंदिर अपनी जगह से टिका रहा.
हाल ही में यहां बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे थे, जिन्होंने यहां माथा टेककर अपने परिवार के लिए कामना की थी.
इस मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इन दिनों सावन के सोमवार चल रहे हैं. इस समय भक्तों की यहां अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है.
मंदिर में रखीं सभी तस्वीरें सुरक्षित हैं जो कि वाकई हैरान कर देता है कि इतनी भयावय बाढ़ के बाद भी सब सामान्य है.
पिछले हफ्ते आई बाढ़ में प्रदेश का पंचवक्त्र मंदिर पूरी तरह डूब गया था. यहां भी ऐसे ही हालात हो गए थे जैसे अभी केदारनाथ में बने हुए हैं.
हालांकि कुछ समय बाद पानी कम होने लगा. इस दौरान देखा गया कि पानी में मिट्टी भर गई थी. इसके बाद अब आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि मंदिर में अंदर कैसे हालात हैं.
कुछ समय पहले आई बाढ़ के बाद हिमाचल प्रदेश में हालात काफी खराब हो गए थे, लेकिन इस आपदा के बाद भी प्रदेश का पंचवक्त्र मंदिर अपनी जगह टिका रहा.