WPL Auction 2023 Live streaming: यहां देख सकेंगे महिला खिलाड़ी ऑक्शन का लाइव प्रसारण
WPL Auction 2023: आज 13 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में महिला प्रीमियर लीग के लिए पहली नीलामी होनी है. इसका लाइव प्रसारण से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.
WPL 2023 Auction Live streaming: लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए पहली नीलामी (WPL first auction 2023) होने जा रही है. आप इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, जियो सिनेमा एप के जरिए आप मोबाइल और लैपटॉप पर इसका लाइव अपडेट देख सकते हैं.
ऑक्शन के लिए महिला ऑक्शनर को मिली जिम्मेदारी
बता दें, 13 फरवरी यानी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में दोपहर 2.30 बजे 409 महिला क्रिकेटर्स की नीलामी शुरू हो जाएगी. आज WPL ऑक्शन में 15 देशों की कुल 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. अब देखना यह होगा कि 409 प्लेयर्स में से किसकी किस्मत चमकेगी. खास बात यह है कि इस ऑक्शन के लिए BCCI द्वारा महिला ऑक्शनर को ही चुना गया है. यह जिम्मेदारी मल्लिका आडवाणी को दी गई है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojna: इस तारीख को आ सकती है पीएम किसान की 13वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट
यहां देख सकेंगे ऑक्शन का लाइव अपडेट? (how to watch womens 2023 auction)
आप WPL 2023 Auction का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप पर देख सकेंगे
कहां की जाएगी महिला क्रिकेटर्स की नीलामी (WPL 2023 Player Auction venue)
महिला प्लेयर्स की नीलामी 13 फरवरी 2023 यानी आज मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में की जाएगी.
कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली? (WPL 2023 Players list)
महिला प्रीमियर लीग के लिए कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन छंटनी के बाद 409 खिलाड़ी ही बाकी रह गए हैं.
क्या है भारतीय खिलाड़ियों की संख्या? (Indian players list)
बता दें, आज नीलामी होने जा रही खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में कुल 409 खिलाड़ी हैं. इनमें से 246 भारतीय खिलाड़ी हैं और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. कैप्ड खिलाड़ी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनकी संख्या 202 और अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 199 है. इसके अलावा 8 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं.
WATCH LIVE TV