Aaj ka Punchang: हिंदू पंचांग के अनुसार, 24 जुलाई 2022 रविवार को सावन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी को कामिका एकादशी से भी कहा जाता है. कामिका एकादशी का विशेष महत्व है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. ऐसे में आज भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से सभी कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है. यहां जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त?  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है शुभ मुहूर्त
अमृत काल: शाम 06:25 से रात 08:12 तक रहेगा. 
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 12:06 से 12:59 तक रहेगा. 
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:21 से 05:09 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:31 मिनट से 3:26 तक रहेगा.


ये भी पढ़ें- Love Breakup Astrology: कुंडली के इस भाव में आने पर ब्रेकअप कराता है यह ग्रह, रहें सावधान


सूर्योदय: 5 बजकर 58 मिनट पर होगा. 
सूर्यास्त: 7 बजकर 08 पर होगा. 
चन्द्रोदय: 2 बजकर 01 पर होगा.  
चन्द्रास्त: 3 बजकर 55 मिनट पर होगा. 


ये भी पढ़ें- भाभी जी घर पर हैं सीरियल के एक्टर मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान का 41 की उम्र में हुआ निधन


यह हैं अशुभ काल
राहुकाल: शाम 5:30 से 7:08 तक रहेगा. 
यम गण्ड: दोपहर 12:33 से 2:12 तक रहेगा. 
कुलिक: दोपहर 3:51 से शाम 5:30 तक रहेगा. 
दुर्मुहूर्त: शाम 5:23 से 6:15 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV