Himachal News: इलाज के लिए दिल्ली से हिमाचल जाएंगे मरीज, क्या है सीएम सुक्खू की प्लानिंग?
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था लाने की बात की है. उनका कहना है कि यहां के मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की जाएगी.
कोमल भारद्वाज/मंडी: हिमाचल प्रदेश के चिकित्सक संघ ने संस्कृति सदन मंडी में दो दिवसीय रजत जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका रविवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के कई चिकित्सक भी शामिल हुए. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों की पत्रिका को भी हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी कुछ मांगे भी रखीं, जिस पर सीएम ने चिकित्सकों को आश्वसत किया कि जल्द ही उनकी मांगें को भी पूरा किया जाएगा.
दिल्ली से हिमाचल आएंगे मरीज- सीएम सुक्खू
इसके अलावा सीएम सुक्खू ने कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आए हैं. जैसे ही प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था पटरी पर आती है वैसे ही प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र को पूरी तरह बदल दिया जाएगा, जिसके बाद मरीजों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा बल्कि दिल्ली से हिमाचल आना पड़ेगा. जल्द ही हिमाचल अपने पांव पर जल्द खड़ा होगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: इस तरह की सब्जी और फल बेचने पर की जाएगी दुकान सील
हिमाचल सरकार पर कितना कर्ज
उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोगों की बहुत समस्याएं हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए नीति गत सोच के साथ आगे बढ़ना पड़ेगा. बीजेपी ने राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. हम कर्ज के जाल में डूब चुके हैं. मौजूदा सरकार ने भी 4 महीने में 6 हजार रुपये का कर्ज ले लिया है. ओपीएस से एक हजार करोड़ रुपये का अतरिक्त भार प्रदेश सरकार पर पड़ा है.
हमीरपुर में बनने जा रहा बेस्ट कैंसर हॉस्पिटल
वहीं, रविवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर सीएम सुक्खू ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रही है. हमीरपुर में बेस्ट कैंसर हॉस्पिटल बनने जा रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था परिवर्तन के साथ हमें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ चलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Epilepsy diesease: हिमाचल प्रदेश में होगा मिर्गी का बेहतर इलाज, खास तैयारी कर रहा स्वास्थ्य विभाग
बीजेपी ने राजस्व को पहुंचाया नुकसान
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में जल्द ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं लेकर आएगी. यहां मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की भी शुरुआत की जाएगी. आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में शुद्ध पीने के पानी की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने राजस्व को ठेस पहुंचाई है.
WATCH LIVE TV