Dalhousie Vidhansabha: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इस साल हिमाचल के चुनावी मैदान में (Himachal eletion 2022) कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) भी उतर चुकी है. ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक डलहौजी सीट (Dalhousie Vidhansabha) के बारे में, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Chamba Assembly Seat पर एक दशक से BJP का राज, क्या इस बार झाड़ू करेगी साफ


कौन हैं डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की दावेदार?
वैसे तो डलहौजी घूमने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां का चुनावी गणित भी काफी दिलचस्प है. बता दें, डलहौजी हिमाचल की 68 विधानसभा में से चौथी सीट है जो कि चंबा जिला के अतंर्गत आती है. इस सीट पर फिलहाल राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की आशा कुमारी (Asha Kumari) का कब्जा है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2017) की बात की जाए तो इस समय आशा कुमारी को 556 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी. बता दें, आशा कुमारी इस क्षेत्र की दिग्गज नेता मानी जाती है. आशा अभी तक 6 बार विधायक के रूप में चुनी जा चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें- Lahaul Spiti seat: कांग्रेस का गढ़ रही है हिमाचल की लाहौल स्पीती विधानसभा सीट, क्या 'आप' लगा पाएगी सेंध


क्या है डलहौजी विधानसभा सीट का इतिहास?
बता दें, चंबा जिले के अंतर्गत आने वाली डलहौजी विधानसभा सीट पहले रानीखेत विधानसभा के अंतर्गत आती थी, लेकिन साल 2008 में इसका परिसीमन कर दिया गया, जिसके बाद डलहौजी विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. यहां 1993 से 2003 तक कांग्रेस की आशा कुमारी का ही कब्जा रहा है. इसके बाद 2012 और 2017 में भी कांग्रेस की आशा कुमारी ही यहां की विधायक बनी हैं. 2017 में आशा कुमारी को कुल 24,224 और बीजेपी के डीएस ठाकुर को 23,668 वोट मिले थे. 


WATCH LIVE TV