नई दिल्ली: पंजाब में इन दिनों आम आदमी पार्टी की सरकार है. ऐसे में पंजाब सरकार की ओर से राज्य में राजधानी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं ताकि यहां की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक चंडीगढ़ पीजीआई में अब राज्य की जनता को फ्री इलाज की सुविधा नहीं दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों लिया गया फैसला
दरअसल, चंडीगढ़ पीजीआई में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा को बंद किया गया है. एक अगस्त से ही इस सुविधा को बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार के पास करीब 16 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है, जिसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. दिसंबर 2021 से सरकार की ओर से पीजीआई को कोई भुगतान नहीं किया गया है, जिसकी वजह से फ्री इलाज की सुविधा को बंद किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: सिंह, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का दिन है बेहद खास


 


WATCH LIVE TV