National Boyfriend Day: इन 5 तरीकों से अपने बॉयफ्रेंड को कराएं स्पेशल Feel, दें ये बेस्ट गिफ्ट

हर रिलेशन में एक दूसरे को प्यार जताना, एक दूसरे के साथ यादगार समय बिताना. यह बेहद जरुरी होता है. इससे प्यार गहरा होता है. साथ ही एक दूसरे के लिए भरोसा भी बढ़ता है.

ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ Oct 03, 2024, 15:56 PM IST
1/8

वैसे तो हर दिन हर रिश्ता खास होता है, लेकिन अपने प्रेमी को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ खास दिन भी बनाएं गए है. जैसे कि National Boyfriend Day. हर साल 3 अक्टूबर को नेशनल बॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend Day) मनाया जाता है.

 

2/8

यह दिन प्रेमी- प्रेमिका के लिए बहुत खास होता है. इस दिन लड़की अपने बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए कई तरह की प्लैनिंग करती है और उसको क्या पसंद है, क्या नहीं इस बात का पूरा ध्यान रखती है, लेकिन अगर आप फिर भी कंफ्यूज हैं, तो हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने प्रेमी को स्पेशल फील करा सकते हैं. 

 

3/8

Give Gifts

फोटो फ्रेम और घड़ी अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहते हैं तो फोटो फ्रेम और घड़ी से अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता इससे उनको खुशी मिलगी और आपके रिशते में प्यार बना रहेगा  

4/8

Give Attention to your Boyfriend

जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे बात कर रहा हो तो उस पर अपना पूरा ध्यान दें. उनको किसी बात का तनाव न दें और जो बातें उन्हें नही पसंद उस बात पर बेहद गौर करें. अपने बॉयफ्रेंड को इस खास मौके पर उसी तरह प्यार करें, जैसे आपने पहली बार डेटिंग के दौरान दिया था.

 

5/8

Make Happy with a Surprise

आपने बॉयफ्रेंड के लिए सरप्राइज प्लान करें. सरप्राइज में उनकी पसंद न पसंद का पूरी तरह से ध्यान रखें. सरप्राइज में आप उसे उसकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट कर सकती हैं.  या आप सुबह-सबसे उसे अचानक प्यार भरे मैसेज भेज सकती हैं

6/8

Show Love with a Hug

इस दिन आप अपने बॉयफ्रेंड को गले लगाकर सारे गिले-शिकवे दूर कर सकती है. गले लगकर आप बॉयफ्रेंड को बताएं कि उसका जिंदगी में कितना महत्व है और वह कितना अच्छा है.

7/8

Activities to do with your Boyfriend

अगर आपके बॉयफ्रेंड को मूवी देखना पसंद है या फिर घूमने- फिरने का शौक है तो आप इस दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ मूवी डेट पर या फिर किसी सुंदर जगह पर घुमने जा सकते है.  उसकी पसंदीदा एक्टिविटीज में इंट्रेस्ट लेने से यह साबित होता है कि आप उसकी पसंद की परवाह करती हैं. 

 

8/8

Praise his Efforts

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपकी खुशी के लिए कोई एफर्ट लगाता है, तो आप उसकी तारीफ कीजिए. वहीं, आपका बॉयफ्रेंड किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, तो उससे शिकायत करने के बजाय सपोर्ट करें. इससे रिश्ते मजबूत होंगे.

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link