अंकुश ढोभाल/शिमला: राजधानी शिमला की ठंडी पहाड़ियों के बीच हो रहे चुनाव में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. राजधानी में शुक्रवार का दिन नामांकन के नाम रहा. राजधानी शिमला में सियासी दिग्गजों ने भारी दल-बल के साथ शक्ति प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का संदेश दिया. शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से संजय सूद ने भाजपा, हरीश जनारथा ने कांग्रेस और अभिषेक बारोवालिया ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस और रवि मेहता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. वहीं, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक अनिरुद्ध सिंह ने नामांकन दाखिल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी को जिताने का मन बना चुकी है प्रदेश की जनता 
दोनों ही दलों के नेता जनता की भारी भीड़ के बीच नामांकन दाखिल करने पहुंचे. कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्टी ने उनकी सीट बदलकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. वे कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का 20 साल का सूखा खत्म करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक जिसने बीते 10 साल में जनता का कोई काम नहीं किया, उसे जनता किसी भी हालत में जिताकर नहीं भेजेगी. उन्होंने कहा कि 2012 में तत्कालीन वीरभद्र सरकार के दौरान भी अनिरुद्ध सिंह काम न करने के बहाने ढूंढते रहे, जबकि 2017 में भी उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि कसुम्पटी की जनता शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों को देखती है और ऐसे में जनता बीजेपी को जिताने का मन बना चुकी है.


ये भी देखें- Video: जानें क्यों खास है शिमला शहरी विधानसभा सीट, कांग्रेस BJP और AAP क्यों हासिल करना चाहती है जीत


कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह की चेतावनी


वहीं, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वे जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं. भले ही उनका मुकाबला कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज से है, लेकिन जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज के साथ एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा में हो रहे चुनाव के लिए सुरेश भारद्वाज को भी शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए अपनी जनता के लिए काम किया है. ऐसे में भी वे जीत के लिए आश्वस्त हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal assembly election: शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट पर कभी नहीं खिला कमल, कांग्रेस ने लहराया अपना परचम


कांग्रेस ने हिमाचल में खत्म कर दी टोपी वाली राजनीति 
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं. जनता का भारी हुजूम यह संदेश दे रहा है कि शिमला ग्रामीण के साथ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आ रही है. वहीं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरी और लाल टोपी को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने कई साल पहले ही टोपी की राजनीति खत्म कर दी है. 


शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को रिप्लेस करने वाले संजय सूद ने कहा कि हम जीत के लिए आश्वस्त हैं. जनता का भारी समर्थन दिखा रहा है. बीजेपी शिमला में जीत का इतिहास दोहराने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार-संगठन एक है. सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर चल रहे हैं और शिमला शहरी विधानसभा को जीतकर भाजपा की झोली में डालने के लिए तैयार हैं.


WATCH LIVE TV