यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2023 रिजल्ट की तारीख को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए बदला गया है. यूजीसी नेट (UGC NET) 2023 अपडेटेड रिजल्ट की तारीख के बारे में अधिक डिटेल यहां जानें.
Trending Photos
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन - नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET December 2023) के रिजल्ट की तारीख फिर से चेंज की है. एनटीए (NTA) द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, यूजीसी नेट (UGC NET) रिजल्ट अब 17 जनवरी को घोषित किए जाएंगे, जो यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे.
UGC NET रिजल्ट 2023 डेट
एनटीए ने इनफारमेशन बुलेटिन में घोषणा की है कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 का रिजल्ट 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा, लेकिन चेन्नई और आंध्र प्रदेश में नेचुरल कैलेमिटी (Michaung)की वजह से, कैंडिडेट्स के हित में पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी. इसलिए, एगजाम का फाइनल रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को वेबसाइट: https://ugcnet.nta.ac.in/ पर आएगा. ऑफिशियल नोटिस को पढ़े.
UGC NET रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें. (HOW TO CHECK UGC NET RESULT 2023)
2023 के लिए UGC NET रिजल्ट को चेक करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
2. "रिजल्ट" या "रिजल्ट्स" सेक्शन को देखें.
3. 'यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
4. अपना आवेदन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे चीजें भरें. आवश्यक जानकारी सटीक रूप से प्रदान करें.
5. डिटेल्स दर्ज करने के बाद, "सबमिट" पर क्लिक करें.
6. यूजीसी नेट रिजल्ट र्स्क्रीन पर दिख जाएगा. आप अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 पूरे देश के 292 शहरों में आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 83 विषय शामिल थे. परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2023 के बीच कुल 9,45,918 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी.