Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2452341
photoDetails0hindi

Rabia Kidwai Photos: किसी मॉडल से कम नहीं AAP की नूंह की मुस्लिम उम्मीदवार; देखें तस्वीरें

Rabia Kidwai: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के नूह विधानसभा इलाके से मुस्लिम महिला राबिया किदवई को उम्मीदवार बनाया है. राबिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. यहां देखें उनकी तस्वीरें.

हरयाणा इलेक्शन

1/11
हरयाणा इलेक्शन

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसके लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं.

आम आदमी पार्टी

2/11
आम आदमी पार्टी

ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने नूह विधानसभा इलाके से मुस्लिम महिला उम्मीदवार राबिया किदवई को टिकट दिया है.

राबिया किदवाई

3/11
राबिया किदवाई

राबिया किदवई ने हाल ही में कहा है कि अगर वह जीतती हैं, तो वह आने वाले वक्त में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगी.

कौन हैं राबिया?

4/11
कौन हैं राबिया?

राबिया किदवई राजनीतिक घराने से आती हैं. वह हरियाणा के पूर्व राज्यपाल अखलाक-उर-रहमान की पोती हैं.

मुस्लिम उम्मीदवार

5/11
मुस्लिम उम्मीदवार

राबिया किदवई पहली ऐसी मुस्लिम महिला उम्मीदवार हैं, जो नूह सीट से चुनावी मैदान में हैं.

रबिया और सियासत

6/11
रबिया और सियासत

राबिया किदवाई गुरुग्राम की एक कारोबारी हैं. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह पहले दिल्ली में रहती थीं. 

नूंह का विकास

7/11
नूंह का विकास

राबिया का इल्जाम है कि नूंह में जितने विकास काम होने चाहिए थे, उतने नहीं हुए. लेकिन वह नूंह का विकास करेंगी.

राबिया का काम

8/11
राबिया का काम

उनके मुताबिक शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज की स्थापना उनके परिवार के लोगों ने ही कराया है.

मजहब की राजनीति

9/11
मजहब की राजनीति

राबिया का मानना है कि जब तक मजहब की राजनीति होगी तब तक विकास नहीं हो सकता है.

राबिया की मुश्किल

10/11
राबिया की मुश्किल

हालांकि राबिया के लिए कई चुनौतियां भी हैं. उनमें से एक यह है कि उनके सामने कांग्रेस के अफताब अहमद खड़े हैं.

नोट-

11/11
नोट-

ये फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं. दावा है कि फोटोज राबिया किदवई की हैं. हालांकि ये अकाउंट वैरिफाइड नहीं है, इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.