AUS W vs SA W: क्या ऑस्ट्रेलिया लगाएगी 'खिताब का छक्का', या अफ्रीका जाएगी ICC Women की पहली ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1585876

AUS W vs SA W: क्या ऑस्ट्रेलिया लगाएगी 'खिताब का छक्का', या अफ्रीका जाएगी ICC Women की पहली ट्रॉफी

AUS W vs SA W: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

AUS W vs SA W: क्या ऑस्ट्रेलिया लगाएगी 'खिताब का छक्का', या अफ्रीका जाएगी ICC Women की पहली ट्रॉफी

AUS W vs SA W: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी यानी फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से मुकाबला कर उसे 5 रनों से शिकस्त दी थी. कयास लगाए जा रहे थे कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत होगी. लेकिन साउथ अफ्रीका ने पूरा मैच अपनी ओर खीच लिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम में होना है. आज हम आपके सामने कुछ आंकड़े पेश करने वाले हैं जिसके जरिए आप समझ पाएंगे किस टीम का पलड़ा भारी है और किसकी शिकस्त हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (AUS vs SA  Head to head)

आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों टीमें पहले भी भिड़ चुकी हैं. दोनों टीमें एक दूसरे के सामने पहले 6 बार आ चुकी हैं. जिसमें से सभी मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया का एवरेज स्कोर 133 वहीं साउथ अफ्रीका का 117 रन रहा है. अगर बात करें अधिकतम रन की तो ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन बनाए हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने अधिकतम रन 140 बनाए.

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो उसमें भी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. टीम इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारी है. वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम दो मैच गवा चुकी है. आपको जानकारी के लिए बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन बार लगातार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. 2009 से अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीती है. ऐसे में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में आना एतिहासिक जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है.

साउथ अफ्रीका महिला टी20 स्क्वाड (SA W Squad)

सुने लुस (कप्तान), एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, लारा गुडाल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्राइटन, नादिन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, ताज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, डेल्मी टकर.

ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 स्क्वाड (AUS W Squad)

मेग लैनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, एशलीग गार्डनर, एलिस पेरी, हीथर ग्राहम, जेस जोनासेन, किम गर्थ, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेटकीपर), अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहम और मेगन शुट्ट.

Trending news