अब सभी की निगाह 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तरफ हैं.  क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का उत्सव अपने समापन की जानिब बढ़ रहा है. इस अद्भुत यात्रा का अंत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होने वाले फाइनल मैच से होगा . आने वाले विश्वकप की आखिरी मिठास को और बढ़ाने के लिए 28  वर्षीय अमेरिकी सिंगर दुआ लीपा ने परफॉर्म करने का निर्णय लिया है. इस अद्भुत समारोह में, जहां बैट और बॉल की जंग में तानातनी होगी, वहीं दुआ लीपा का संगीत दर्शकों को एक नए  रूप में मोहित करेगा. 28 वर्षीय दुआ लीपा दुनियाभर में  बेहद फेमस हैं. लोगों में उनके गानों के प्रति काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इससे पहले वे फुटबॉल जगत के बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में भी अपने जलवे बिखेरती नज़र आ चुकी हैं. ऐसा पहली बार होगा जब वह किसी क्रिकेट इवेंट में परफॉर्मेंस देंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप के साथ दिया था पहला हिट एल्बम 
अल्बेनियन मूल की ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा एक मॉडल भी रह चुकी हैं. वह अपने गीतों को खुद लिखती हैं और यह भी कहा जाता है कि दुआ एक परफॉर्मेंस के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं वे सिर्फ अपनी आवाज से ही लोगों को कायल नहीं करती बल्कि अपनी अदाओं और सुंदरता से भी लोगों पर अपना जादू चलाती हैं. 14 साल की बेहद कच्ची और मासूम उम्र में ही उन्होंने अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत कर दी थी. वह  इतनी छोटी उम्र में ही यू-ट्यूब पर गाने गाकर डालती रहती थीं. साल 2015 में दुआ ने अपना पहला बड़ा एल्बम वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप के साथ लांच कर खुद का नाम सदैव के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री में दर्ज करवा लिया. 


करियर के शुरुआत में ही मचाई धूम 
साल 2016 में न्यूयोर्क बेस्ड फेमस 'फेडर मैगजीन' ने उन पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की थी. जनवरी 2017 में EBBAपीपुल्स चॉइस अवॉर्ड भी दुआ ने अपने नाम किया था. 2017 में रिलीज हुए उनकी सात गीतों वाली एलबम ने पूरी दुनिया में आतंक मचा दिया था.  फैंस ने उनके गानो को खूब सराहा. 2018 में वे दो ब्रिट अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं और इतना ही नहीं  उन्हें ब्रिटिश महिला एकल सिंगर और ब्रेकथ्रू एक्ट कैटेगरी में यह पुरस्कार मिला था.
दुआ लिपा के इतने कम आयु में शानदार सफलता का मुख्य कारण, उनकी मेहनत और समर्पण है. उन्होंने अपने लक्ष्य को बहुत छोटी आयु में ही स्पष्ट रूप से पहचान लिया था. मात्र 15 साल की आयु में ही, उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने का निर्णय किया. अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए खूब कड़ी मेहनत की, और इसीलिए आज दुआ लीपा के क्रिकेट इवेंट में भाग लेने के इस फैसले ने उनके फैन्स में एक नया उत्साह पैदा कर दिया है. इससे उम्मीद है कि उनकी आगामी प्रदर्शनी दर्शकों को एंटरटेन करेगी.  इस विश्व कप की क्लोजिंग सेरेमनी को और भी यादगार बना देगी.