IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले एमएस धोनी भारतीय खिलाड़ियों से मिलने पहुंच गए. उस वक्त खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है.
Trending Photos
IND vs NZ T20: 27 जनवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच होना है. यह सीरीज का पहला मैच होगा जो रांची में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. टीम स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए मौजूद थी इसी दौरान एमएस धोनी वहां आ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एमएस धोनी टीम इंडिया के प्लेयर्स से मुलाकात करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, युजवेंज्र चहल एमएस धोनी से बात करते दिख रहे हैं. वीडियो पर बीसीसीआई ने कैप्शन दिया ट्रेनिंग के दौरान रांची स्टेडियम में ग्रेट एमएस धोनी आए.
Look who came visiting at training today in Ranchi - the great #TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/antqqYisOh
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023
आपको जानकारी के लिए बता दें भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली है. इस सीरीज के तीनों मैत टीम इंडिया ने अपने पाले में कर लिए. अब दोनों टीमें (भारत और न्यूजीलैंड) टी20 सीरीज खेलेंगी. जिसकी कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे. वहीं वाइस कप्तान सूर्यकुमार यादव रहेंगे. यह मैंच रांची स्टेडियम में होने जा रहा है. मैच से पहले रितुराज गायक्वाड बाहर हो गए हैं. उनकी जगह किस प्लेयर ने ली है ये साफ नहीं हो पाया है. टी20 स्क्वाड में मोहम्मद सिराज तो जगह नहीं मिली है. तेज बॉलर्स में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी दिखेंगे.
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.