IND vs AUS women warmup match Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करने से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वॉर्मअप मैच खेलने वाली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम आज शाम यानी सोमवार को कंगारू से भिड़ती नजर आईगी. टीम इंडिया हर हाल में चाहेगी कि वह इस ट्रॉफी को जीते, क्योंकि भारतीय वुमेन टीम इससे पहले कभी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है. आपको जानकारी के लए बता दें पिछले हफ्ते ही टीम इंडिाय की अंडर 19 टीम ने टी20 विश्व कप जीता है.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वुमेन टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच कब खेला जाएगा? ( IND-W vs AUS-W Warm Up Match Date)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए भाता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्मअप मैच (IND w vs AUS w warm-up match) सोमवार शाम 6 बजे यानी 6 फरवरी 2023 को खेला जाएगा.


भारत और ऑस्ट्रेलिया वुमेन टी20 वॉर्म अप मैच कहा होगा? (India vs Australia Women T20 Warmup up match place)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वुमेन वॉर्मप अप (Ind vs Aus Women warmup match place) मैच साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड, केपटाउन में खेला जाएगा.


भारत और ऑस्ट्रेलिया वुमेन टी20 वॉर्मअप मैच कब शुरू होगा? (What is the Timing of India vs Australia women warmup match)


भारत और ऑस्ट्रेलिया वुमेन टी20 वॉर्मअप मैच की टाइमिंग शाम 6 बजे है. इससे आधा घंटे पहले टॉस किया जाएगा.


Ind vs Aus T20 warmup match live streaming:  भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 वॉर्मअप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 वॉर्मअप मैच आईसीसी.टीवी पर ब्रोडकास्ट होगा. हालांकि अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


इस भारतीय खिलाड़ी पर टिकी हैं निगाहें


इस टू्र्नामेंट में कई प्लेयर काफी अहम होने वाले हैं. भारत की निगाहें ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर टिकी हुई हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब मिला था. इसके अलावा हरमनप्रीत, मंधाना और रेणुका ठाकुर काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उनके काफी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.