Bangladesh Asia Cup: जानिए बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी
एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने जा रही है. इस बार ये टूर्नामेंट UAE में खेला जाएगा. सभी टीमें वहां पहुंच गई हैं और तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे. ऐसे में उसको दुबई के एक शानदार रिसॉर्ट में ठहराया गया है.
Bangladesh Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाना है. सभी टीमों ने दुबई पहुंचकर एक तैयारी शुरू कर दी है. इस खबर में हम आपको बांग्लादेश टीम के बारे में बताएंगे. बांग्लादेश की पूरी टीम, खिलाड़ियों की लिस्ट, सभी मैच, शेड्यूल के अलावा टीम की ताकत व कमजोरी के बारे में भी बताएंगे.
Bangladesh Squad Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए घोषित बांग्लादेश टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.
Bangladesh Predicted Playing 11 Asia Cup: एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान:
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.
Bangladesh Match & Schedule Asia Cup: एशिया कप में बांग्लादेश के मैच और शेड्यूल
1. बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान - 30 अगस्त
2. बांग्लादेश Vs श्रीलंका- 01 सितंबर
इन दो मैचों के बाद सुपर फॉर के मैच होंगे. जिनका अभी फैसला होना बाकी है.
बांग्लादेश टीम की ताकत: Bangladesh Cricket Team Strength:
इस टीम की ताकत की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी बात है कि हौसला बहुत बुलंद होता है. यह टीम कई लगातार पिछली दो बार से फाइनल में पहुंच रही है. इसके अलावा साल 2007 में भी इस टीम ने ICC ODI क्रिकेट कप में भारत को फाइनल में जाने से रोक दिया था. ऐसे में एशिया कप में बांग्लादेश किसी के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो सकती है.
बांग्लादेश टीम की कमजोरी : Bangladesh Cricket Team Weakness:
बांग्लादेश क्रिकेट टीम में देखने को तो कोई कमजोरी नहीं है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो तजुर्बे की खासी कमी है. टीम में शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम जैसे खिलाड़ियों के पास मुश्किल समय में मैच को संभालने की काबिलियत है.
यह भी देखिए:
Afghanistan: जानिए अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी
Sri Lanka Asia Cup: जानिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी
India Asia Cup 2022: जानें भारत की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी
Pakistan Asia Cup: जानिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी