KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शुक्रवार, 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) की मेजबानी करेगी.
श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम केकेआर पांच मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है. जबकि PBKS ने केवल दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिखर धवन की गैर-मौजूदगी में पीबीकेएस टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे सैम कर्रन के लिए यह मैच बहुत अहम है. लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद  वह इस मैच में वापसी करना चाहेगा, जबकि केकेआर अपनी लय को बरकरार रखते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाने के लिए उतरेगी. लेकिन मैच से पहले आइए जानते हैं कौन किसपर कितना भारी है.


KKR का पलड़ा भारी
केकआर और पीबीकेएस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 32 मैचों में भिड़ंत हुई है, जिसमें कोलकाता का पलड़ा ज्यादा भारी है. केकेआर ने 21 मैचों में पीबीकेएस को शिकस्त दी है, जबकि पंजाब किंग्स सिर्फ 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है.


KKR बनाम PBKS मैच का समय
केकेआर बनाम पीबीकेएस मैच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे  उछाला जाएगा. 


यहां देखें लाइव टेलीकास्ट
केकेआर बनाम पीबीकेएस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए से किया जाएगा.


यहां देखें लाइव स्ट्रीम
केकेआर बनाम पीबीकेएस की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर उपलब्ध होगी.


कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड ( Kolkata Knight Riders Squad )
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा.


पंजाब किंग्स स्क्वाड ( Punjab Kings Squad )
सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, विधाथ कवरप्पा, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह.