LSG vs GT: लखनऊ को GT के किन गेंदबाजों से मिलेगी चुनौती, LSG बनाम GT मैच में क्या है खास? जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2192290

LSG vs GT: लखनऊ को GT के किन गेंदबाजों से मिलेगी चुनौती, LSG बनाम GT मैच में क्या है खास? जानें सबकुछ

LSG vs GT: लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक IPL  में चार मैच खेले गए हैं और सभी में गुजरात को जीत मिली है. ऐसे में लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर इस आंकड़े को बदलने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मैच में दर्शकों के लिए क्या है खास?

 LSG vs GT: लखनऊ को GT के किन गेंदबाजों से मिलेगी चुनौती, LSG बनाम GT मैच में क्या है खास? जानें सबकुछ

LSG vs GT: कल सुपर संडे है. यानी क्रिकेट प्रशंसकों को 7 अप्रैल को आईपीएल 2024 का डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा. दिन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी. इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं और सभी में गुजरात को जीत मिली है. ऐसे में लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर इस आंकड़े को बदलने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मैच में दर्शकों के लिए क्या है खास? जीटी के किन गेंदबाजों से लखनऊ को मिलेगी चुनौती. आइए जानते हैं वे सभी आंकड़े जिनका इस मैच में रहेगा असर.

राशिद ख़ान लखनऊ के लिए चुनौती  
अफगानी स्टार राशिद ख़ान ने गुजरात के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. ख़ास तौर से वह लखनऊ के ख़िलाफ़ कमाल की गेंदबाज़ी करते आए हैं. उन्होंने LSG के कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल और क्रुणाल पांड्या को तीन-तीन बार अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक को भी उन्होंने दो बार आउट किया है. राशिद के ख़िलाफ़ राहुल का औसत महज 11.7 और स्ट्राइक-रेट 85.4 का रहा है. लखनऊ की तरफ से सिर्फ डिकॉक ने राशिद के ख़िलाफ़ 100 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं. इसलिए इस मैच में भी राशिद खान लखनऊ के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेश करेगी.

लीग के दो सबसे बेहतरीन तेज़ आक्रमण होंगे आमने-सामने
लखनऊ के लिए तेज़ गेंदबाज़ों ने पिछले दो सीजन से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. LSG के सीमर्स ने साल 2022 से अब तक 24.8 की औसत से 130 विकेट हासिल किए हैं. दूसरी तरफ गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ों ने भी साल 2022 से अब तक 160 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 26.1 रहा है. ऐसे में अब दो बेस्ट तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण वाली टीमों की भिड़ंत को देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्सुक होंगे. 

लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी करना इसलिए है पसंद 

लखनऊ की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करना ज्यादा पसंद है, क्योंकि LSG की पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत की संभावना बढ़ जाती है. अगर लखनऊ की साल 2022 से अब तक की बात करें तो उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 में से 13 मैच जीते हैं. यानी उनका जीत प्रतिशत 86.6 रहा है. जबकि स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, क्योंकि LSG ने 16 में से 11 मैचों में हार का सामना किया है और उनका जीत प्रतिशत 31.2 का हो जाता है.

गुजरात क्यों करते हैं पहले गेंदबाज़ी 
दूसरी तरफ, गुजरात को पहले बॉलिंग करने में ज्यादा सफलता मिली है. गुजरात ने स्कोर का पीछा करते हुए 20 में से 15 मैचों में जीत हासिल की है और उनका जीत का प्रतिशत 75 रहा है. वहीं,  पहले बैटिंग करते हुए जीटी  ने 17 में से 7 मैचों में हार झेली है और उनका जीत का प्रतिशत 58.8 रहा है.

नूर इसलिए बनेंगे खतरा
लखनऊ अपने प्लेइंग इलेवन में  टॉप-7 में खिलाड़ियों में कम से कम चार बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को शामिल कर सकते हैं. लेकिन ये दांव शायद उनके लिए उल्टा पड़ सता है, क्योंकि गुजरात के पास बाएं हाथ के कलाई स्पिनर नूर अहमद इन बल्लेबाज़ों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

नूर की आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 15 पारियों में 8.15 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं और 10 विकेट चटकाए हैं.इसके अलावा नूर की बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ इकॉनमी 7.26 की रही है और नौ बल्लेबाजों का शिकार भी किया है. वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ नूर का औसत 29.5 का है तो वहीं बाएं हाथ के ख़िलाफ़ यह घटकर 15.3 का हो जाता है. इसलिए इससे भी लखनऊ को सतर्क रहना होगा.

Trending news