IND Vs AUS: एडिलेड में भारत का कौन होगा नंबर-3 बल्लेबाज, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर?
IND Vs AUS: दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है. यानी चयन के लिए प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे. इससे पहले चोट लगने के बाद गिल को डॉक्टर ने गिल को 10-14 दिन के आराम की सलाह दी थी.
IND Vs AUS: टीम इंडिया को अपने नियमित नंबर 3 बल्लेबाज की वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ टेस्ट नहीं खेल सके थे, लेकिन उम्मीद थी कि वो दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं, जो कि एडिलेड में डे नाइट पिंक बॉल से खेला जाएगा. गिल को लेकर अब जो खबर आई है वो उनके फैंस और टीम इंडिया के लिए थोड़ी परेशान करने वाली है. दरअसल, 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गिल की इंजरी पर डॉक्टरों ने अपडेट दिया है, जिसमें उनके दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने पर सस्पेंस है.
बता दें कि शुभमन गिल को पर्थ टेस्ट के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस के दौरान हाथ के उंगली में चोट लगी थी. जिसके चलते उन्हें पर्थ टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. एडिलेड ओवल में दिन-रात के मुकाबले की तैयारी के लिए भारत शनिवार से गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस मैच खेलेगा.
गिल प्रैक्टिस मैच से बाहर
TOI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है. यानी चयन के लिए प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे. इससे पहले चोट लगने के बाद गिल को डॉक्टर ने गिल को 10-14 दिन के आराम की सलाह दी थी. दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के सस्पेंस के बीच और डॉक्टर से सलाह मिलने के बाद गिल प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसपर टीम मैनेजमेंट ने भी मुहर लगा दी है. वहीं, टीम इंडिया को डे नाइट टेस्ट खेलने से पहले कैनबरा में दो दिनों का प्रैक्टिस मैच खेलना है.
जतिन परांजपे ने क्या कहा?
भारत के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा था कि गिल चोट की वजह "दो से तीन टेस्ट" से चूक सकते हैं. परांजपे ने कहा था, "मैं अपने पिछले एक्सपीरियंस से जानता हूं कि उंगली की चोटें, खासकर अंगूठे में लगी चोट को ठीक होने में दो से चार सप्ताह लगते हैं, इसलिए अगर वह दो से तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं तो आश्चर्यचकित न हों."
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती
टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर गिल सबसे अहम है खिलाड़ी है. उनकी गैर-मौजूदगी भारतीय टीम के लिए यकीनन सबसे बड़ी चुनौती होगी. गिल ने टीम इंडिया के लिए चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही टेस्ट मैच में पदार्पण किया था. उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में बतौर ऑपनर बल्लेबाज़ अहम योगदान दिया था. गिल की इसी पारी की बदलौत भारत ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली पहली टीम बन गई थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जैसे तेज कंडीशन में गिल का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बहुत क्षति होगी.
एडिलेड में भारत का नंबर 3 कौन होगा?
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 24 साल के गिल अब तक 25 पारियों में तीन शतकों के साथ 924 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.07 है, जो उनके करियर औसत 36.73 से ज्यादा है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारत को अपने टॉप ऑर्डर में कुछ बदलाव पड़ा था. रोहित शर्मा की जगह विकेटकीपर केएल राहुल ने यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी,जो सही साबित भी हुआ. दोनों ने मैच की दूसरी पारी में रिकॉर्ड दोहरे शतक की साझेदारी की और टीम को शानदार बढ़त दिलाई. इसी बढ़त की वजह से भारत पर्थ टेस्ट जीतने में सफल रहा. हालांकि, रोहित शर्मा की दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे और जयसवाल के साथ ओपनिंग पार्टनर के रूप में दोबारा पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में राहुल नंबर तीन पर पड्डिकल की जगह बल्लेबाजी करत सकते हैं. इसका मतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज देवुदत्त पडिक्कल के लिए अंतिम एकादश में कोई जगह नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:- इस्लामाबाद में खूनी हिंसा...., बीच में रोकी गई सीरीज, PCB कैसे कराएगा चैंपियंस ट्रॉफी?