IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. पहली बार में इस सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली इस सीरीज में पिंक बॉल ( डे-नाइट ) मुकाबला भी होगा. ये सीरीज हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी कठिन इम्तिहान होगा. हालांकि, पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं इस मैच के लिए भारतीय टीम किस तरह से तैयारी कर रही है.
Trending Photos
Ind vs Aus Test Series Full Schedule: भारतीय टीम इस साल नवंबर मीहने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की साीरीज खेली जाएगी. तकरीबन 2 महीने लंबे समय तक चलने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के बीच 5 मैच होंगे. खास बात यह है कि इस सीरीज में दर्शकों को एक डे नाइट टेस्ट मैच भी देखने को मिलेगा. ये डे नाइट मैच 6-10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में आयोजि होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में टईम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन काफी खराब है, लेकिन इस बार भारत कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है, ऐसे में उन्होंने एक अहम फैसला लिया है.
भारत 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार क्रिकेट के सबसे बड़े फ्रारूप में सीरीज के लिए जाने वाला है. लेकिन इससे पिछले वाले दौरे पर डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. एडिलेड में खेले गए उस डे-नाइट टेस्ट मैच में करारी हार झेलनी पड़ी थी.
लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में ऐसी गलती ना हो इसलिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. इस पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत ने एक डे-नाइट दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में भारतीय टीम 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ कैनबरा में डे-नाइट अभ्यास मैच में खेलेगी. गौरतलब है कि भारत ने पिछले 2 सालों से कोई भी डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है, ऐसे में ये अभ्यास मैच भारत के खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए काफी जरूरी और अहम होगी. बता दें, यह लाल बॉल सीरीज गौतम गंभीर के कार्यकाल की पहली लाल टेस्ट सीरीज होगी.
यह भी पढ़ें:- पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद को लेकर आई बड़ी खबर, हुआ डोप टेस्ट
पिंक बॉल में भारत का प्रदर्शन
भारत ने अब पिंक बॉल से 4 डे-नाइट टेस्ट मैच ही खेले हैं. जिसमें 3 डे-नाइट टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, ये सभी मैच टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर खेले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी मिली थी. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं और 1 मैच में हार का सामना किया है.
भारतब नाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल ( India vs Australia Test Series Full Schedule )
1st Test: 22-26 नवंबर, पर्थ
2nd Test: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे/नाइट)
3rd Test: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
4th Test: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
5th Test: 3-7 जनवरी, सिडनी