67th National Film Award: सुशांत की इस फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam870781

67th National Film Award: सुशांत की इस फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, देखें लिस्ट

ऐलान के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म "छिछोरे" को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड दिया गया है.

67th National Film Award: सुशांत की इस फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: 67th नेशनल फिल्म अवार्ड (67th National Film Award) विजेताओं के नामों का ऐलान हो गया है. दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में नामों का ऐलान किया गया है. आमतौर पर 3 मई को नेशनल फिल्म समारोह का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो सका. 

ऐलान के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म "छिछोरे" को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड दिया गया है. इसके अलावा मनोज वाजपेयी को भोंसले और धनुष को असुरन के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. 

➤ बेस्ट एक्टर: मनोज बाजपेयी (भोंसले फिल्म के लिए), धनुष (असुरन फिल्म के लिए)
➤ कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला
➤ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: पल्लवी जोशी, द ताशकंद फाइल
➤ फिल्म "केसरी" के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बी पराक को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवार्ड दिया गया है. 
➤ बेस्ट इंवेस्टिगेटिव फिल्म- 'Jakkal (Marathi)'
➤ बेस्ट एनिमेशन फिल्म- 'राधा'
➤ बेस्ट हरियाणवी फिल्म- 'छोरी छोरों से कम नहीं'
➤ बेस्ट पंजाबी फिल्म- 'रब दा रेडियो 2'
➤ बेस्ट मराठी फिल्म- 'BARDO'
➤ बेस्ट डायरेक्शन: बहत्तर हूरें
➤ बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म: कस्तूरी (हिंदी)

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;