नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर म्यूज़िक कम्पोज़र एआर रहमान (AR Rahman) की मां करीमा बेगम (Kareema Beghum) का आज देहांत हो गया है. यह जानकारी रहमान ने खुद ट्वीट कर दी है. रहमान के ट्वीट के बाद उनके फैंस और सेलिब्रिटीज़ उनके प्रति संवेदना का इज़हार कर रहे हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्कर और ग्रैमी जैसे अवार्ड जीतने वाले ए.आर. रहमान जब सिर्फ 9 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद मां ने ही ए आर रहमान को पाला. करीमा बेगम की शादी एक भारतीय संगीत संगीतकार राजगोपाला कुलशेखरन से हुई थी. जो मुख्य तौर पर से मलयालम फिल्मों के लिए काम करते थे. 


बर्फीली ठंड में झाड़ियों में पड़ा तड़पता रहा नवजात, इस तरह मिला "मां" का आंचल


इस दुख की घड़ी में तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर के पलानीस्वामी और डीएमके चीफ एम के स्टालिन ने भी दुख का इज़हार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,"बीमारी के कारण महान संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं ."


शादी के 2 दिन बाद ही अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं Gauhar Khan, देखें VIDEO


इसके अलावा सिंगर श्रेया घोषाल ने भी ट्वीट कर दुख जताया और लिखा, "यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ रहमान सर. जिन लोगों से मैं अभी तक मिली हूं, वह उन सबमें सबसे ज्यादा कोमल और स्नेही व्यक्ति थीं. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना.


Zee Salaam LIVE TV